शरद पवार से कमीशन करेगा पूछताछ ?
VON NEWS: एनसीपी नेता “शरद पवार” से भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में न्यायिक आयोग पूछताछ करेगा. शरद पवार की गवाही को लेकर एक अर्जी लगाई गई थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है. अब इसे लेकर आयोग जल्द ही एनसीपी नेता पवार को समन जारी करेगा. इससे पहले अक्टूबर 2018 में शरद पवार की ओर से इस मामले में हलफनामा दायर किया गया था.
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार को मामले की जांच कर रहा न्यायिक आयोग समन भेजेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई को न्यायिक आयोग के वकील आशीष सातपुते ने यह जानकारी दी. सामाजिक समूह विवेक विचार मंच के सदस्य सागर शिंदे ने पिछले हफ्ते आयोग को एक आवेदन दिया था. इसमें 2018 में हुई हिंसा के बारे में शरद पवार द्वारा 18 फरवरी को दिए बयान को लेकर पूछताछ करने की मांग की गई थी.
यह भी पढ़े
पत्रकार राणा आयुब पर दिल्ली हिंसा का पुराना आरोप, मामला दर्ज