फ्रांस में भारत के अगले राजदूत होंगे जावेद अशरफ,
नई दिल्ली, VON NEWS: “फ्रांस में भारत” के अगले राजदूत के तौर पर जावेद अशरफ को नियुक्त किया गया है। अनुभवी राजनयिक जावेद अशरफ 1991 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। बता दें कि वर्तमान में वह सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त हैं। विदंश मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जावेद के जल्द ही पद संभालने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि विनय “मोहन क्वात्रा” की जगह लेंगे। दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं, क्वात्रा में नेपाल को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े