सोने में आई जबरदस्त गिरावट ,जानिए आज के भाव
नई दिल्ली,VON NEWS: “सोने के भाव” में आज मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। सोने में मंगलवार को 954 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी “दिल्ली“ में सोने का भाव 43,549 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजार में बिकवाली और रुपये में मजबूती के चलते सोने में यह गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि सोना सोमवार को 44,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
“चांदी के भाव” में भी मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में मंगलवार को 80 रुपये की गिरावट आई है, जिससे इसका भाव 49,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को चांदी 50,070 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि वैश्विक बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत “1650 डॉलर“ प्रति औंस से नीचे आ गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में भी मंगलवार को 954 रुपये की गिरावट आई है।
“वैश्विक बाजार” की बात करें, तो सोना और चांदी दोनों ही मंगलवार को गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहे थे। सोना 1,648 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
यह भी पढ़े