अफगानिस्‍तान में 10 वर्षों में मारे गए 1 लाख से अधिक लोग,

नई दिल्‍ली VON NEWS: अफगानिस्‍तान”  में तालिबान और अमेरिका के बीच होने वाले समझौते से पहले आई संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 में अफगानिस्‍तान” में संघर्ष के दौरान 3,400 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है। अफगानिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिशन के मुताबिक इस दौरान 6,989 लोग घायल हुए। यह आंकड़ा इसलिए भी खास और हैरान-परेशान करने वाला है क्‍योंकि लगातार छह वर्षों से यहां पर इस तरह के संघर्षों में मारे गए लोगों की संख्‍या 10 हजार के पार रही है।

हालांकि यह आंकड़ा वर्ष 2018 की तुलना में मारे गए लोगों की संख्‍या से जरूर कम है, लेकिन इसके बावजूद चिंता अपनी जगह बरकरार और जायज है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब राष्‍ट्रपति  डोनाल्‍ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। इसके अलावा ट्रंप ने भारत दौरे के समय अहमदाबाद में जो संबोधन दिया उसमें इस समूचे क्षेत्र की शांति और स्थिरता की भी बात कही थी। साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान में जड़ें जमा चुके आतंकवाद को भी खत्‍म करने की अपनी प्रतिबद्धत्‍ता दोहराई थी।

यह भी पढ़े

Ford Endeavour BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button