प्लस साइज फीगर में दिखना है परफेक्ट,

VON NEWS:साड़ी हो, सूट, लहंगा या फिर कुर्ता,” प्लस साइज फीगर के साथ खुद को स्टाइल करना बहुत ही बड़ा और मुश्किल टास्क होता है। सही तरीके के आउटफिट्स कैरी न करने पर न सिर्फ आप अनकंफर्टेबल रहेंगी बल्कि लोगों के बीच हंसी का पात्र भी बन सकती हैं। तो कैजुअल हो या कोई बड़ा इवेंट, प्लस साइज फीगर के लिए किस तरह के आउटफिट्स रहेंगे बेस्ट, जानेंगे यहां।

साड़ी 

शिफॉन, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा और नेट फैब्रिक वाली साड़ियां प्लस साइज फीगर पर पहनना अवॉयड करें क्योंकि ये फैब्रिक बहुत लाइट होते हैं और इसमें फीगर ज्यादा ब्रॉड नजर आता है। इसके साथ ही पल्लू को पिनअप करने की जगह खुला छोड़ दें जिसमें आप अपनी कमर को कवर कर सकती हैं। प्लस साइज फीगर पर हॉरिजॉन्टल और चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियों की जगह वर्टिकल स्ट्राइप और ड्रायग्नल पैटर्न वाली साड़ियां ज्यादा अच्छी लगती हैं।

गाउन

ट्रेडिशनल वेयर्स से हटकर कुछ ट्राय करना चाहती हैं तो गाउन को करें अपने वॉडरोब में शामिल। डार्क कलर के गाउन आपको देंगे स्लिम लुक। इन दिनों रफल गाउन ट्रेंड में हैं। तो इन्हें आप बिंदास होकर कैरी कर सकती हैं। वी नेकलाइन, स्वीट हार्ट और डीप यू नेकलाइन वाले गाउन में स्लिम-ट्रीम लुक के साथ ही आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

कुर्ता 

प्लस साइज फीगर के साथ कुर्ते में परफेक्ट लुक के लिए साइड स्लिट कुर्ते चुनें। इन्हें आप कैजुअली ही नहीं बल्कि वेडिंग फंक्शन्स में भी लहंगे या स्कर्ट के साथ टीमअप कर सकती हैं। हैवी एंबेलिश्ड और एंब्रॉयडेड फैब्रिक में अलग-अलग कलर्स वाले ऐसे कुर्ते बहुत ही अच्छे लगते हैं। 3/4 स्लीव्स के साथ इनका लुक और भी स्टाइलिश लगता है।

प्लस साइज फीगर में दिखना है परफेक्ट, तो आउटफिट्स कैरी करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

लहंगा

प्लस साइज फीगर”  के साथ जब बात लहंगा पहनने की हो तो यहां कई चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है। जिसमें सबसे पहली चीज है लहंगे का कलर। डार्क कलर्स जैसे मैजेंटा पिंक, रस्ट ऑरेंज, पर्पल, रेड जैसे कलर्स के साथ बिंदास होकर एक्सपेरिमेंट करें। इसके अलावा कॉफी ब्राउन, ग्रीन, वाइन जैसे कलर्स लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद।

लहंगे के साथ पेप्लम चोली ज्यादा अच्छी लगेगी क्योंकि इसमें आप आसानी से अपनी कमर कवर कर सकती हैं। अगर पेप्लम स्टाइल आपको नहीं पसंद तो फिर दुपट्टे को ऐसे ड्रेप करें जिसमें मिडरीफ छिप जाए।

यह भी पढ़े

11वीं का एडमिट कार्ड आज होगा जारी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button