पीएम मोदी : आतंकवाद से लड़ने के अपने प्रयासों को और बढ़ाने के निर्णय लिया हैः
VON NEWS : भारत दौरे के दूसरे दिन“अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप” ने हैदराबाद हाउस में चर्चा के बाद साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और भारत का संबंध नए मुकाम पर पहुंचे हैं। संबंधों के बंहतर करने में ट्रंप ने बड़ा योगदान दिया है। आज हमने अमेरिका-भारत साझेदारी के हर महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती हमारी साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है। हमने (भारत और अमेरिका) “आतंकवाद” का समर्थन करने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े