मीरा राजपूत ने ऐसे सेलिब्रेट किया पति शाहिद कपूर का बर्थडे, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ यानी “शाहिद कपूर” आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन को उन्होंने अपनी पत्नी मीरा राजपूत, परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ एकदम सादा तरीके से सेलिब्रेट किया। शाहिद के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि शाहिद के सामने लाल रंग का केक रखा हुआ है, उनके पास एक तरफ मीरा खड़ी हैं और दूसरी तरफ पापा पंकज कपूर खड़े हैं। इसके बाद शाहिद केक काटते हैं और अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। फोटोज़ में मीरा शाहिद को केक खिलाती नजर आ रही हैं।
पति को ऐसे किया विश :
पति के बर्थडे पर “मीरा” ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोनों की कोज़ी फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने शाहिद को अपनी जिंदगी बताया। सेल्फी शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक जिंदगी के प्यार’। वहीं ईशान खट्टर ने भी इंस्टाग्रा पर बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई थी। ईशान ने शाहित की एक फोटो इंस्टाग्रा पर शेयर की और लिखा, ‘ओ जो मेरे बड़े भैया…हैप्पी बर्थडे भाईजान’।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी : आतंकवाद से लड़ने के अपने प्रयासों को और बढ़ाने के निर्णय लिया है