चम्पावत महोत्सव के लिए सजने लगे पंडाल
चम्पावत VON NEWS : दो दिन शेष, “जिला मुख्यालय” स्थित गोरलचौड़ मैदान में सजेगी सुरताल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल। जी हां, चम्पावत महोत्सव के लिए मैदान में पंडाल लगने शुरू हो गए हैं। मैदान को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। 27 से शुरू होने वाले महोत्सव का भव्य “शुभारंभ प्रभारी” मंत्री के तो वहीं 28 फरवरी को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहुंचने की संभावना है। सोमवार को डीएम एसएन पांडे ने गोरलचौड़ मैदान में महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को महोत्सव को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी व ताकत झोंकने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े
Kasautii Zindagii Kay: सच हुआ दंगल गर्ल फातिमा सना शेख़ का सपना