उत्तराखंड में 13 हजार शौचालयों का इंतजार

देहरादून, VON NEWS: दो साल पहले खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुके उत्तराखंड में अभी भी लगभग 13 हजार शौचालयों के बनने का इंतजार है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के इन शौचालयों में से 5906 के लिए धनराशि जिलों को जारी हो चुकी है। अलबत्ता, शहरी क्षेत्र के 7015 आवेदनों पर निर्णय होना बाकी है। हालांकि, 2012 के बेस लाइन सर्वे के आधार पर राज्य ओडीएफ मुक्त हो चुका है, मगर नए घरों का निर्माण भी निरंतर हो रहा है। ऐसे में शौचालयों की मांग बढऩा स्वाभाविक है। इस परिदृश्य के बीच राज्य के ओडीएफ के रुतबे को बरकरार रखने की चुनौती है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वर्ष 2014-15 में मुहिम शुरू की गई। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन-शहरी विंग के लिए शहरी विकास विभाग और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के लिए स्वजल को नोडल बनाया गया। राज्य को खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ के लिए तब 2012 के बेसलाइन सर्वे को आधार बनाया गया। इसके आधार पर व्यक्तिगत घरेलू शौचालय, कम्युनिटी व पब्लिक शौचालय, मूत्रालयों की मुहिम प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़े

रंग लाया विंग कमांडर अनुपमा जोशी का संघर्ष,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button