दूसरे टेस्ट में शुभमन को मिलेगा मौका?
VON NEWS: “न्यूजीलैंड” के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी के एक बार फिर फ्लॉप होने से टॉप ऑर्डर की पोल खुल गई. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी के फेल होने के बाद मिडिल ऑर्डर पर दबाव पड़ रहा है. वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने 16 रन की पार्टनरशिप की. वहीं, दूसरी पारी में भी ये दोनों सिर्फ 27 रन ही जोड़ पाए.
नाकाम हो रहे हैं पृथ्वी
ओपनिंग जोड़ी के फ्लॉप होने से मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पर दबाव पड़ा जिससे ये दिग्गज भी नाकाम रहे. पृथ्वी शॉ की बात करें तो 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह नहीं बनती. वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 16 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह 14 रन बनाकर आउट हो गए.
बच गए “अग्रवाल
मयंक अग्रवाल हालांकि अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे. अग्रवाल ने दूसरी पारी में 58 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ के पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों के नाकाम प्रदर्शन के बाद फैन्स नाखुश है. दूसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग भी उठ रही है.
“शुभमन” गिल ओपनिंग के दावेदार
दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में है जहां शुभमन गिल ने पिछले महीने ही न्यूजीलैंड A के खिलाफ अन-ऑफिसियल टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था. इस मैच की पहली पारी में शुभमन गिल ने 83 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 204 रन ठोक दिए
शुभमन गिल ने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने का मजबूत दावा पेश किया. शुभमन रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से हैं. वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी पृथ्वी शॉ को ओपनिंग का जिम्मा दिया गया, जो अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं.
कमजोर तकनीक पड़ी भारी
पृथ्वी शॉ तेज और उछालभरी पिच पर नहीं टिक पा रहे. युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ट्रेंट बोल्ट और टीम सउदी जैसे गेंदबाजों के सामने कमजोर तकनीक का खामियाजा भुगतना पड़ा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल भारत 360 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है. वहीं, न्यूजीलैंड इस टेबल में 60 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है.