राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ट्रंप को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली,VON NEWS:  “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप”  और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का आज भारत में दूसरा दिन है। राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को सुबह सबसे पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी और वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद रही। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजित डोभाल भी इस दौरान राष्ट्रपति भवन में रहें। ट्रंप की भारत यात्रा के दूसरे दिन क्या कुछ रहेगा खास, जानें…

कार्यक्रम

मंगलवार सुबह, राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में ट्रंप  का औपचारिक स्वागत। वहां से वे महात्मा गांधी की ‘समाधि’ पर श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।

प्रधानमंत्री मोदी वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे। दोपहर में, ट्रंप  कुछ निजी कार्यक्रमों में भाग लेने अमेरिकी दूतावास जा सकते हैं, जिसमें उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ एक सभा शामिल है।

शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे। इस दौरान कोविंद द्वारा भोजन की मेजबानी की जाएगी। फिर राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार शाम को भारत से अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे।

बता दें कि ट्रंप सोमवार को भारत आए थे, सीधा वे अहमदाबाद पहुंचे और फिर आगरा और अब नई दिल्ली में मौजूद ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार दोपहर से शाम चार बज, मोती बाग, चाणक्यपुरी, इंडिया गेट, आईटीओ, दिल्ली गेट, मध्य और नई दिल्ली के आस-पास के इलाकों में यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

ट्रंप  भारतीय यात्रा पर हैं। वे सोमवार को सबसे पहले अहमदाबाद शहर पहुंचे। वहां साबरमती आश्रम गए और फिर मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। जहां पीएम मोदी के साथ उन्होंने लगभग एक लाख लोगों को संबोधित किया। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर के साथ भारत में मौजूद हैं। इस दौरे में सबसे खास ट्रंप के दौ ट्वीट भी रहे, जो उन्होंने हिंदी में किए थे। इसमें उन्होंने भारत के साथ हमेशा निष्ठावान दोस्त रहने की बात कही है।

यह भी पढ़े

छात्राएं संभालेंगी डीएम और अधिकारियों की कुर्सी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button