आतंकवाद खत्म करने को भारत-यूएस हैं एकजुट
अहमदाबाद VON NEWS : भारत के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने ये जवाब पाकिस्तान की गोद में बैठे आतंकियों को जड़ खत्म करने को लेकर दिया था। उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन लगातार इस संबंध में पाकिस्तान के संपर्क में है। साथ ही उनका प्रशासन पाकिस्तान में पनप रहे और जड़ें जमा चुके आतंकवाद को खत्म करने के मुद्दे पर बेहद सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है।“पाकिस्तान” के साथ अमेरिका के संबंध काफी बेहतर हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि वह इस बारे में पाकिस्तान ने शुरुआत भी की है, लेकिन इसको खत्म करने को उन्हें ठोस कार्रवाई करनी ही होगी। पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर दिया गया राष्ट्रपति ट्रंप का बयान इस लिहाज से भी अहम हो गया है क्योंकि कुछ ही दिन पहले एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया है।
आतंकवाद पर प्रहार की बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता है। हर देश को ये हक है कि वह अपनी सीमा को पूरी तरह से सुरक्षित करे। भारत और अमेरिका “आतंकवाद” को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर एक ही तरह से सोचते हैं, इसलिए साथ हैं। दोनों ही इसके प्रति वचनबद्ध भी हैं।
ये भी पढ़ें:-
बेमौसम बारिश को लेकर मंत्री सिंगदेव ने जताई चिंता