बेमौसम बारिश को लेकर मंत्री सिंगदेव ने जताई चिंता
रायपुर,VON NEWS: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री “टी.एस सिंगदेव“ ने बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि को लेकर जनता जाहिर की है। मंत्री का कहना है की, बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से प्रदेश के वातावरण मे बदलाव होंगे और साथ में किसानो की फसल भी बर्बाद हो गई है।
सरगुजा में भी काफी बारिश के साथ साथ ओला वृष्टि हुई है, जिसके चलते किसानो को भारी नुकसान उठान पढ़ रहा है। इसका तत्काल सर्वे होना चाहीये। “विधायक दल“ की बैठक में इसका मुद्दा उठाया गया है, और सर्वे भी शुरू कर दिया गया है, पर सर्वे में तेजी लानी होगी।
बतादे की “मौसम विभाग” ने शनिवार को प्रदेश में बारिश और ओला वृष्टि होने का अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद रविवार से लगातार प्रदेश के काफी हिस्सों में बारिश हो रही है।
यह भी पढ़े