छात्रा को बेरहमी से पीटने वाले शिक्षकों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर, VON NEWS: होमवर्क पूरा न करने पर स्कूल के “प्रधानाचार्य और शिक्षिका” ने रेशमबाड़ी निवासी छात्रा को पीट दिया। इससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया, साथ ही एक दांत भी टूट गया। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
“रुद्रपुर पुलिस” के मुताबिक रेशमबाड़ी, वार्ड नंबर 13 निवासी रमेश श्रीवास्तव ने कोर्ट को सौंपे प्रार्थना पत्र में कहा था कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री उर्वशी दूधियानगर स्थित शिव सर्च पब्लिक स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। 20 अगस्त 2019 को वह रोज की भांति ही स्कूल गई हुई थी। जहां होमवर्क पूरा न होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य अंकुर गंगवार पुत्र सियाराम गंगवार और शिक्षिका पुष्पा पुत्री सियाराम गंगा ने मारपीट की। इससे उसकी पुत्री उर्वशी का पैर फैक्चर हो गया और दांत भी टूट गया।
उर्वशी की हालत गंभीर होने पर उन्होंने उसे किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसका पता चलते ही वह अस्पताल गए। इस दौरान प्रधानाचार्य और शिक्षिका ने दबाव में पुत्री का उपचार का आश्वासन दिया लेकिन बाद में इंकार कर दिया। इस मामले की तहरीर पुलिस को दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने स्कूल के आरोपित प्रधानाचार्य अंकुर गंगवार और शिक्षिका पुष्पा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े
शराबी पति की लत छुड़ाने के लिए महिला ने रची खुद से सामूहिक दुष्कर्म की कहानी