मलेशिया में राजनीतिक सकंट,
कुआलालंपुर,VON NEWS: प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का अचानक इस्तीफा देने से यहां राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की ओर से सरकार गिराने की कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री ने अपना इस्तीफा किंग को सौंप दिया है। महातिर 10 मई, 2018 को प्रधानमंत्री बने थे। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और महातिर के बीच दोस्ती गाढ़ी दोस्ती है। महातिर ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के समर्थन किया था। इसके बाद भारत और मलेशिया के बीच दोस्ती में थोड़ा तनाव उत्पन्न हो गया था। भारत ने मलेशिया से पाम ऑयल के ऑयल के कटौती कर दी थी।
“महातिर” की पार्टी बेरास्तु ने साझा सरकार के गठबंधन को छोड़ दिया है। लिहाजा उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। विश्व के सबसे उम्रदराज नेता, 94 वर्ष के महातिर ने उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा सरकार गिराने की कोशिशों के बाद ये फैसला लिया। उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि महातिर ने ‘मलेशिया के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा भेज दिया है।
यह भी पढ़े