ब्रेकअप के बाद अक्सर ये 12 बचकानी हरकतें करने लगते हैं लोग

लाइफस्टाइल VON NEWS:  प्यार”  भी कमाल की चीज होती है। जितना आबाद होने पर लोगों से पापड़ बेलवाती है, उतना ही बर्बाद होने पर सताती है। छुटपुट बातों पर कई बार रिलेशंस टूट भी जाते हैं। ऐसे में वह कुछ बचकानी और अजीब चीजें करते हैं। मसलन ब्रेकअप के गम में रात के दो बजे दोस्त को फोन लगाना और उसके सामने दुखड़ा रोना। जानते हैं कि वह कुछ नहीं कर सकता। फिर भी दिल का हाल उसे सुनाकर अपना बोझ हल्का हो जाता है। यह वह दौर होता है, जब लोग जज्बाती हो जाते हैं और बचकानी हरकते करते हैं। जानिए वह हरकतें क्या होती हैं।

  • घंटे भर बाद या उसी दिन अपने फेसबुक, वॉट्स एप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक्स को अनफ्रेंड करना।
  • ज्यादा दिल दुखा होता है, तो अपने एक्स को सभी सोशल मीडिया अकाउंट से ब्लॉक करने में भी देर नहीं की जाती है। यह काम भी फौरन हो जाता है।
  • जैसे रिलेशन टूटता है, उसी तरह और चीजों से भी साथ छूटता है। लोग सोशल मीडिया पर एक्स के साथ वाली फोटोज डिलीट करने लगते हैं।
  • एक्स को भुलाना आसान नहीं होता। लोग ब्रेकअप के हफ्तों और महीने बाद तक एक्स को लेकर पुरानी और फिजूल की बातें करते दिखते हैं।
  • मान लीजिए आप घूमने गए हैं। अचानक वहां एक्स दिख जाए, तो उससे नजरें चुराना और बचकर निकलना ही पहली प्राथमिकता होती है।
  •  दफ्तर में जब दिल नहीं लगता है, तो अपने पार्टनर का फोन मिलाते नहीं थकते हैं। लेकिन जब वह एक्स बन जाता या जाती है, तो मामला थोड़ा मुश्किल भरा हो जाता है।
  •  रिलेशन भले ही टूट चुका हो, लेकिन लोग अपने एक्स को पीछे नहीं छोड़ पाते। वे उन्हें जलाने के लिए दूसरे लोगों के साथ फोटोज पोस्ट करते हैं।
  • अक्सर जब हम निराश होते हैं, तो हमारा फेस, एक्सप्रेशंस और बातचीत का अंदाज उदासी को जगजाहिर करता है। उदासी भरे स्टेटस अपडेट करते हैं।
  •  एक्स से दूरी बन जाती है, इसलिए लोग उनके दोस्तों से मेल-जोल बनाकर रखते हैं, ताकि वे उसके बारे में हर ताजी खबर आसानी से पा सकें।
  • पूर्व प्रेमी के प्यार के गम से उबरने के लिए अक्सर लोग गलत आदतों में लिप्त हो जाते हैं और खुद को यातना भी पहुंचाने में देर नहीं करते हैं।
  •  ब्रेकअप होने के बाद अपने एक्स के नाम का टैटू या कोटेशन बनवाने की हरकत को बेवकूफी भरा कदम समझना भी कोई समझदारी की बात नहीं है।
  • जानबूझ कर उन जगहों पर जाना, जहां आपका एक्स आमतौर”  पर नजर आता है। उसे चोरी छिपे देखना और उसके बारे में बात करना। उसके दोस्तों के सामने जान बूझकर उसकी बुराई करना।
  • यह भी पढ़े
  • अगर पार्टनर आपके साथ नहीं रहना चाहता तो ब्रेकअप करना ही होगा बेहतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button