तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रक से भिड़ी, दो दोस्तों की मौत
कोरबा VON NEWS: “बांकीमोंगरा” क्षेत्र के शुक्ला खार के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कटघाेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, बांकीमोंगरा निवासी मनीष सोनवानी, प्रवीण लहरे, रुपेश मिश्रा, रिशु शर्मा और रितेश सिदार पांचाें दोस्त हैं। रविवार रात करीब 8.30 बजे पांचों बोलेरो से कटघोरा आने के लिए निकले थे। इसी दौरान शुक्लाखार के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। हालांकि इस दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत उपचार के दौरान हो गई। मृतकों की पहचान मनीष सोनवानी और प्रवीण लहरे के रूप में हुई है। प्रवीण ही गाड़ी चला रहा था।
बारिश बनी हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार पांचों दोस्त रात में निकले थे। उस दौरान तेज बारिश भी शुरू हो गई और सड़क भी साफ नजर नही आ रहा था। शुक्लाखार के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक देख नही पाया और भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
“समाजसेवी संस्था” आई सामने
हादसे के बाद बांकीमोंगरा क्षेत्र में सेवारत समाजसेवी संस्था जनकल्याण सोसायटी के लोगो ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। उन्होंने अपनी एंबुलेंस को मौके पर रवाना किया और सभी घायलों को कटघोरा सीएचसी भेजा। एक अन्य घायल जिसे कोरबा के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है,उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़े