बापू की कुटिया में चोरो की नजर, हजारों का सामान पार
रायपुर,VON NEWS: राजधानी “रायपुर“ में बापू की कुटिया को चोरो ने अपन निशाना बना रखा है। प्रदेश में बुजुर्गो के लिए बापू की कुटिया का निर्माण किया गया है। जिसमे राजधानी रायपुर में ही 27 कुटिया बनाई गई है।
इन कुटियों में एलसीडी टीवी, कैरम, रेडियो आदि काफी चीजे मनोरंजन के लिए लगाई गई थी। जिसमे अब चोरो ने अपना हाथ साफ़ कर लिया है, और धीरे धीरे लगभग सभी कुटियों से सामान गायब करते जा रहे है। इन कुटियों में शहर के कटोरा तालाब,मोती बाग,“देवेंद्र नगर“, टैगोर नगर समेत कई जगहों से सामान गायब है।
इन सभी चोरियों में से कुछ ही मामले थाने में दर्ज किये गए है, और इन दर्ज मामलो में जाँच भी नहीं की गई है।
आशंका है की, काफी कुटियों को सामान चोरी के साथ साथ कुछ अन्य समितियों ने भी ले लिए है, जिसकी जाँच भी नहीं की जा रही है। इन कुटियों का ना “पुलिस“ ध्यान दे रही है और ना ही प्रशासन ध्यान दे रहा है।
यह भी पढ़े