सिर पर मटका लेकर डांस कर रही थीं महिलाएं, ऐसा था डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी का रिएक्शन
नई दिल्ली ,VON NEWS:अमेरिकी “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप“ (Donald Trump) अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. गुजराती फोक डांसर्स (Gujarati Folk Dancers) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के आगमन पर प्रस्तुति दी. मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने गुजराती लोक नृत्य का आनंद लिया.
माद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ आए ट्रंप को गुजरात दौरे के दौरान भारत की सांस्कृतिक झलक मिलेगी. सितंबर 2019 में “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी“ की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में ‘”हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बाद से दोनों नेताओं के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं.
यह भी पढ़े