बारिश से दो मंजिला मकान ध्वस्त, महिला ने भागकर बचाई जान

गरुड़,VON NEWS: तहसील के राजस्व पुलिस  क्षेत्र पिगलों में बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया। जिससे मकान में मौजूद एक महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। मकान के मलबे में घरेलू सामान भी दब गया।

कुर्साली गांव निवासी राधिका देवी पत्नी केदार सिंह का दो मंजिला मकान बारिश की भेंट चढ़ गया। शुक्रवार को मूसलधार बारिश के चलते राधिका देवी अपने घर में अकेली बैठी थी। तभी अचानक मकान के आगे की दीवार भर-भराकर टूट गई। राधिका देवी ने बाहर दौड़कर अपनी जान बचाई। मलबे में राधिका का घरेलू सामान व खाद्य सामग्री दब गई। उसने पड़ोस के एक मकान में शरण ली है। परिवार के अन्य सदस्य बाहर रहते हैं। राजस्व उप निरीक्षक संजय कुमार ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है। इधर, एसडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि सुबह दस बजे “दूरभाषा” से सूचना प्राप्त हुई। चार कमरों का दो मंजिला मकान पत्थर से बना हुआ था। घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित को हरसंभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़े

बारिश से दो मंजिला मकान ध्वस्त, महिला ने भागकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button