उत्तराखंड में तल्ख हुए मौसम के तेवर,
देहरादून,VON NEWS: “उत्तराखंड” में मौसम ने एकबार फिर करवट बदल ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश जारी है। राजधानी देहरादून समेत कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है।
उत्तराखंड में मौसम फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक बैठी और रविवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली। जहां एक ओर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, तो वहीं कुछ स्थानों पर ओले भी गिर रहे हैं। प्रदेशभर में रुक-रुक कर हो रही “बर्फबारी“ और बारिश से ठंड में भी इजाफा हुआ है। ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई। लंबे समय बाद मुक्तेश्वर में एक बार फिर पारा शून्य से नीचे चला गया। नैनीताल में भी न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 24 फरवरी तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इसके बाद फिर पारे में उछाल आ सकता है।

विभिन्न शहरों में तापमान
शहर, अधि. न्यून.
देहरादून 25.4 10.1
उत्तरकाशी 15.7 5.3
मसूरी 14.0 4.3
टिहरी 15.0 4.2
हरिद्वार 23.6 10.4
जोशीमठ 11.6 2.4
पिथौरागढ़ 16.2 5.4
अल्मोड़ा 14.3 4.2
मुक्तेश्वर 09.5 -0.3
नैनीताल 12.4 2.0
यूएसनगर 24.6 14.2
चम्पावत 14.3 4.8
यह भी पढ़े