WhatsApp Group Chat इन्विटेशन लिंक को किया गया ठीक,
नई दिल्ली,VON NEWS: सबसे ज्यादा “सिक्योर” माने जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp से जुड़ी एक और खबर पिछले दिनों सामने आई थी। इस खबर के मुताबिक के ग्रुप “WhatsApp” चैट के कई लिंक्स Google Search पर शो हो रहे थे। इन लिंक्स की मदद से यूजर्स किसी भी ग्रुप को ज्वाइन कर पा रहे हैं। उस ग्रुप में मौजूद सभी सदस्यों के नंबर तक सार्वजनिक हो रहे हैं। दरअसल, Motherboard नाम की संस्था ने इसे आइडेंटिफाई किया है। उनकी टीम की रिपोर्ट के मुताबिक, Google सर्च रिजल्ट के जरिए उनकी टीम ने कुछ ऐसे ही WhatsApp ग्रुप का पता लगाया था। उनकी टीम ने UN द्वारा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संगठन के तौर पर एक ग्रुप भी ज्वॉइन किया था। टीम ने ये भी बताया कि Google द्वारा ऐसे ही कई ग्रुप्स को इंडेक्स किया जा रहा है।
जिसके बाद अधिकारी जेन वॉन्ग ने बताया कि Google“ के पास इस तरह के 4,70,000 “WhatsApp” ग्रुप उपलब्ध हैं। इन सभी ग्रुप को कोई भी आसानी से ज्वॉइन कर सकते हैं। ट्विटर यूजर्स ने भी इस तरह के कई ग्रुप्स के रिजल्ट को ट्वीट भी किया है। Google की तरफ से इस मामले पर ट्वीट किया गया और कहा गया कि गूगल या कोई भी अन्य सर्च इंजन इस तरह के किसी भी लिंक को ओपन बेब में फ्लश करते हैं। इसमें कुछ नया नहीं है। हम साइट्स को इस तरह के कंटेंट को ब्लॉक करने के टूल्स भी ऑफर करते हैं।
Google” के इस स्टेटमेंट के बाद ने इस तरह की समस्या को फिक्स कर लिया है। इस तरह के किसी भी लिंक को अब Google Search से हटा लिया गया है। एक ट्विटर यूजर ने “WhatsApp“ ग्रुप चैट इन्वाइट लिंक के Google सर्च से हटाए जाने पर“WhatsApp“ को धन्यवाद भी बोला है। लेकिन, यूजर ने ये भी कहा कि Google Search के अलावा अभी भी इस तरह के लिंक अन्य सर्च इंजन पर उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि “WhatsApp” जल्द ही इसे अन्य सर्च इंजन से भी हटा लेगा।
यह भी पढ़े