पीएम मोदी देश से करेंगे ‘मन की बात’,
नई दिल्ली, “प्रधानमंत्री” नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरीए देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम का यह 62वां संस्करण है। इससे पहेल 26 जनवरी को अपने पिछले संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोगों से नए दशक में नए संकल्प के साथ भारत माता की सेवा करने का आग्रह किया था।
उन्होंने कहा था कि दुनिया को “भारत“ से जो उम्मीदें हैं, उसे वह पूरी करेगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से जल संरक्षण के लिए प्रयास करने को भी कहा था। उन्होंने दूसरों को प्रेरित करने के लिए हैशटैग जलशक्ति4इंडिया के साथ चित्रों और वीडियो के माध्यम से अपने प्रयासों की कहानियों को साझा करने का भी अनुरोध किया था।
पीएम मोदी ने हिंसा के जरिये समस्या का समाधान खोजने वाले लोगों से मुख्यधारा में आने का भी आग्रह किया था और कहा था कि किसी विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत एकमात्र रास्ता है। ये नजारा अदभुत होगा।
यह भी पढ़े
वेस्टइंडीज की T20 टीम का ऐलान, तूफानी ऑलराउंडर रसेल और इन खिलाड़ियों को मिली जगह