Live Ind vs NZ 1st Test match Day 2: विलियमसन शतक के करीब
नई दिल्ली, VON NEWS : “भारत और न्यूजीलैंड” के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाने थे। दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी महज 165 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से पहले टेस्ट मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने 4 विकेट हासिल कर इसे यादगार बनाया। अनुभवी टिम साउदी ने भी 4 विकेट चटकाए।
इस वक्त न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकल्स बल्लेबाजी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे।
न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन लंच पर जाने से पहले बिना विकेट खोए 17 रन बना लिए थे। टॉम लेथम (11) और टॉम ब्लंडेल (6) बल्लेबाज कर रहे थे। लंच के बाद इशांत शर्मा ने लेथम का विकेट हासिल कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
30 गेंद पर लेथम 11 रन बनाकर विकेट के पीछे रिषभ पंत द्वारा कैच किए गए। इशांत ने ब्लंडेल को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई । 80 गेंद पर उन्होंने 30 रन बनाए। 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रोस टेलर का विकेट भी इशांत शर्मा ने ही हासिल किया। 44 रन के स्कोर पर टेलर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करवाया।
भारत की पारी
भारतीय पारी की शुरुआत दूसरे दिन रिषभ पंत और अजिंक्य रहाणे ने की। पंत 19 रन बनाकर पटेल की शानदार फील्डिंग पर रन आउट होकर वापस लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त पंत 10 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि रहाणे 38 पर नाबाद वापस लौटे थे।
“भारतीय टीम” के दूसरे दिन 132 रन के स्कोर पर पंत के रूप में पहला झटका लगा जबकि दिन का दूसरा विकेट आर अश्विन के रूप में गिरा। अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के सामने टिककर बल्लेबाजी कर रहे रहाणे भी अपना विकेट गंवा बैठे। 46 रन पर टिम साउथी ने उनको विकेट के पीछे वॉटलिंग के हाथों कैच करवाया।
पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसे 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा था। पृथ्वी शॉ सिर्फ 16 रन बनाकर वापस लौटे थे। चेतेश्वर पुजारा 11 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए तो वहीं कप्तान विराट कोहली 7 गेंद पर 2 रन ही बना पाए।
यह भी पढ़े