ट्रंप के स्वागत के लिए लगेंगे ट्यूलिप के पौधे

नई दिल्ली, VON NEWS:अमेरिका के राष्ट्रपति  “डोनाल्ड ट्रंप”  और अन्य गणमान्य लोगों के स्वागत के लिए लुटियंस दिल्ली के प्रमुख स्थानों को रंग-बिरंगे फूलों लुटियंस दिल्ली के प्रमुख स्से सजाया जाएगा।  इसमें संकर डहेलिया और ट्यूलिप के पौधे खास होंगे।नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी के अनुसार प्रमुख चौराहों समेत विभिन्न प्रमुख स्थानों को भी फूलों से सुंदर बनाया जाएगा। स्वागत के लिए फूलों के बोर्ड लगाएंगे। इसके लिए मौसमी पौधों के अलावा 15 हजार से अधिक ट्यूलिप और कई रंगों वाले संकर डहेलिया की व्यवस्था की है, जिन्हें हैदराबाद हाउस में भी लगाया जाएगा।

मेलानिया का पहला दौरा, 2017 में आ चुकी हैं इवांका

मेलानिया” का यह पहला भारत दौरा होगा जबकि इवांका ट्रंप पहले भारत की आधिकारिक यात्रा (वर्ष 2017) कर चुकी हैं। इवांका और मेलानिया”  के एक साथ राजकीय दल में शामिल होने को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिकी मीडिया में भी खासी दिलचस्पीहोगी, क्योंकि इन दोनों के बीच तनाव की खबरें हमेशा अमेरिकी समाचार पत्रों की सुर्खियों में होती हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे की अंतिम तैयारी अभी चल ही रही है, लेकिन जो बातें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक ट्रंप परिवार एक साथ आगरा ताजमहल का दौरा करेगा। कहने की जरूरत नहीं कि ताजमहल के सामने ट्रंप परिवार का एक ‘परफेक्ट फैमिली पोज’ भी होगा

मोदी को अच्छा मित्र बताते हैं

हालांकि, ट्रंप यात्रा को लेकर उत्साह तो दिखा रहे है। लेकिन वह बार-बार व्यापार के मामले में भारत की ओर से पूरा सहयोग न मिलने की बातें भी कर रहे हैं और यह बताने से भी नहीं चूक रहे कि  “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी”  के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button