कंपनी की CEO ने किया धमाकेदार डांस
नई दिल्ली,VON NEWS: “वेल्सपन इंडिया लिमिटेड” की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) दीपाली गोयनका (Dipali Goenka) ने अपने ऑफिस में कुछ ऐसा किया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने कमर्चारियों के साथ बॉलीवुड गाने पर डांस किया। ट्विटर पर इस वीडियो को आरपीजी इंटरप्राइजेज के “चेयरमैन हर्ष गोयनका” (Harsh Goenka) ने शेयर किया है और दीपाली की तारीफ की है। दीपाली ने हर्ष गोयनका के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी और किरन शॉ से पूछा कि यह मेरा वर्क प्लेस है, आपका कैसा है?
वहीं आरपीजी इंटरप्राइजेस के “चेयरमैन हर्ष गोयनका” ने भी उनकी सराहना की। हर्ष गोयनका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘दफ्तर में किसी सीईओ को डांस करते देखना दुर्लभ है।’ दीपाली ने भी इस वीडियो को रि-ट्वीट किया और लिखा, “शेयर करने के लिए धन्यवाद हर्ष गोयनका। ट्विटर पर इस वीडियो को 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़े