सांसद अजय टम्टा ने इंडो नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण,
बनबसा,VON NEWS : भारत से नेपाल को जोड़ने वाले सिक्स लेन एशियन हाईवे को बनबसा होते हुए नेपाल जोड़ने को लेकर चल रही कवायद को लेकर मंगलवार को पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा ने इसकी संभावनाओं को टटोलने के लिए सीमात क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग “उत्तर प्रदेश” के एसडीओ बृजेश मौर्य से शारदा बैराज पुल के बारे में जानकारी ली। एसडीओ ने बताया कि यह पुल वर्ष 1928 में बना है। शारदा पुल की लगातार मेंटेनेश होती रहती है, इसलिए पुल की अवधि समाप्त नहीं मानी जानी चाहिए। सीमा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई बारे में वहा मौजूद सीएमएस एचएस ह्याकी से जानकारी ली। उसके बाद सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की कोठी नंबर एक में अधिकारियों से वार्ता कर एशियन हाईवे के बारे में चर्चा की।

यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री ने किया ‘इण्डिया ड्रोन फेस्टिवल-2.0‘ का शुभारम्भ —