बस चलाते समय बगल में बैठी महिला से बातचीत पर ड्राइवर के खिलाफ होगा एक्शन!

VON NEWS: तमिलनाडु”  स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने एक सर्कुलर जारी किया है. कोयंबतूर शहर के बस ड्राइवरों के लिए. इसमें कहा गया है कि अगर ड्राइवरों”  की बगल वाली सीट पर कोई महिला बैठी हो तो वो उससे बातचीत न करें.

की खबर के मुताबिक, विभाग को शिकायतें मिली हैं कि बातचीत की वजह से ड्राइवरों”  का ध्यान भटकता है. इसलिए हादसे होते हैं. सर्कुलर के मुताबिक, जो भी ड्राइवर इस नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों का कहना है कि हादसे रोकने के लिए ये  “नियम”  लाए गए हैं. वहीं, यूनियन का कहना है कि ड्राइवर बात करने में इतना व्यस्त होते हैं कि उन्हें मालूम नहीं होता कि पैसेंजर बस में कब चढ़ रहा है और कब उतर रहा है. इतना ही नहीं, गाड़ी कब रोकनी है, इस बात पर भी कई बार उनका ध्यान नहीं होता है.

पहले भी आए हैं ऐसे “नियम” ?

वहीं, ड्राइवरों”  का कहना है कि इससे पहले भी ऐसा ही एक नियम बना था. हालांकि वो नियम बस के कंडक्टरों के लिए था. उसमें कहा गया था कि कंडक्टर आगे की सीट पर अपना कब्जा न जमाएं. इस नियम को लेकर नाइट ड्यूटी करने वाले ड्राइवरों ने शिकायत की. इसके बाद इस नियम को रद्द कर दिया गया.

वहीं, नए नियम पर ड्राइवरों” का कहना है कि अगर महिलाओं से बातचीत करने में दिक्कत है, तो बस में बैठने के तरीके को बदल देना चाहिए.

हालांकि ये साफ नहीं है कि सिर्फ महिलाओं के साथ बातचीत पर ड्राइवरों”  के खिलाफ कार्रवाई होगी या बगल में बैठे पुरुषों से बातचीत पर भी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़े

ट्रंप ने मोदी को फ्रेंडज़ोन किया, कहा-आई लव यू बट ओनली एज ए फ्रेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button