भूमि पेडनेकर की राह पर चलीं कृति सेनन, बनने जा रही ‘सरोगेट मदर’
नई दिल्ली, VON NEWS: “बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन” इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल हैं। इन दिनों कृति अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए कृति काफी मेहनत कर रही हैं।
इस फिल्म में कृति के किरदार की बात करें तो वह इसमें ‘सरोगेट मदर’ के रोल में नजर आएंगी। लक्ष्मण उटेकर निर्देशित ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन खास तैयारी कर रही हैं। फिल्म की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि कृति ने इस मूवी के लिए क्या खास काम किया है।
कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ की जो तस्वीर “सोशल मीडिया” पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह बेबी बंप के साथ लॉन में बैठी नजर आ रही हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि मूवी में अपने किरदार की मांग को पूरा करते हुए कृति ने 15 किलो वजन बढ़ाया है।
इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। अमूमन देखा जाता है कि फिल्म के वजन बढ़ाने की बात पर एक्ट्रेसेस परहेज करती हैं। लेकिन यहां कृति ने अपने रोल के लिए रिस्क तक ले लिया है। कृति से पहले भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के लिए अपना वजन बढ़ाया था।
आपको बता दें कि लक्ष्मण उटेकर निर्देशित “‘मिमी’ मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचंय’” की रीमेक बताई जा रही है। इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड तक अपने नाम किया है। फिल्म का जो पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कृति का रोल काफी जबरदस्त होगा।
यह भी पढ़े