डोनाल्ड ट्रंप बोले- भारत के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले करेंगे ट्रेड डील

वाशिंगटन,VON NEWS:  भारत के दो दिवसीय दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ एक बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो सकती है। ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ ट्रेड डील हो सकती है, लेकिन इस समय नहीं। यह डील अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो सकती है। भारत के साथ हमारी एक बड़ी डील होगी।

गौरतलब है कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 और 25 फरवरी को भारत का दौरा आएंगे। इस दौरान वह पीएम मोदी के गृहनगर गुजरात जाएंगे। ट्रंप, अहमदाबाद में एक बड़े रोड शो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम भी जाएंगे। साथ ही वो मोटेरा में बने सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यहां हाउडी, मोदी!’ की तरह एक मेगा इवेंट नमस्ते ट्रंप आयोजित होगा।

ट्रंप बोले- पीएम मोदी को काफी पसंद करते हैं

ट्रंप ने इसे लेकर कहा कि वे  पीएम मोदी”  को काफी पसंद करते हैं। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी”  ने उनसे बताया है कि 70 लाख लोग एयरपोर्ट से मैदान के बीच उनके स्वागत में मौजूद होंगे। यह मैदान विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है। स्टेडियम की क्षमता 110,000 लोगों की है

ट्रेड डील नहीं होने के पहले ही मिल गए थे संकेत 

बता दें कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि  रॉबर्ट लाइटहाइजर” ट्रंप के साथ भारत की यात्रा पर नहीं आ रहे हैं। इससे यह संकेत पहले ही मिल गया था कि इस दौरे के दौरान भारत के साथ ट्रेड डील नहीं होगी।

24 फरवरी को गुजरात पहुंचेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को दोपहर तक गुजरात की राजधानी  “अहमदाबाद पहुंचेंगे और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 1,00,000 से अधिक लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करने वाले हैं। बाद में वह नई दिल्ली पहुंचेंगे।

यह भी पढ़े

नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप पर पहली बार बोले हिमांश कोहली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button