अमिताभ बच्चन से अमर सिंह ने मांगी माफी,
नई दिल्ली,VON NEWS: “समाजवादी” पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने मंगलवार को अमिताभ बच्चन के प्रति अपने व्यवहार पर खेद जताते हुए माफी मांगी है। अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ बच्चन के साथ शिकवा गिला को दूर करते हुए कहा कि उन्हें बचचन परिवार के प्रति अपने व्यवहार को लेकर खेद है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पिता की आज पुण्यतिथि है और “अमिताभ बच्चन” ने मुझे हमेशा की तरह मैसेज किया है। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं मुझे अमित जी और उनके परिवार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए खेद है। ईश्वर उन सभी को “आशीर्वाद” दे।‘
यह भी पढ़े