श्रीराम मंदिर के लिए एक दिन में मिले 8.40 करोड़ रुपये, पढ़िये पूरी खबर

गोरखपुर,VON NEWS: श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए गोरखपुर के लोगों ने गोरखनाथ मंदिर में हाथ खोलकर दान दिए। मंदिर के तिलक हाल में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में नाथ पीठ की ओर से एक करोड़ एक लाख रुपये समेत शहर के उद्योगपतियों और व्यापारियों ने 8.40 करोड़ रुपये की धनराशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपी। नाथ पीठ से जुड़े गोरखनाथ मंदिर न्यास की ओर से गोरक्षपीठाधीश्‍वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 51 लाख रुपये का चेक दिया जबकि पाटेश्वरी शक्तिपीठ देवीपाटन की ओर से महंत मिथिलेश दास ने 50 लाख रुपये का चेक सौंपा।

निर्धारित समय में  पूरा होगा मंदिर का निर्माण का कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में चंपत राय ने मंदिर निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आइआइटी के विज्ञानी व इंजीनियरों के अध्ययन से पता चला है कि 400 फुट लंबा, 150 मीटर चौड़ा और 12 मीटर की गहराई तक मलबा है। इसे हटाने के साथ ही नींव की संरचना की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित समय में मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर राममंदिर से नाथ पीठ के जुड़ाव की चर्चा की। इस आंदोलन में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और अवेद्यनाथ के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

इस आयोजन में इंडिया ग्लाइकाल लिमिटेड ने एक करोड़ 11 लाख, 11 हजार 111 रुपये, उद्योगपति अशोक जालान ने एक करोड़, अमर तुलस्यान ने एक करोड़, स्मार्टव्हील प्राइवेट लिमिटेड 51 लाख, जगदीश आनंद, विकास केजरीवाल और अतुल सर्राफ ने संयुक्त रूप से 51 लाख, जालान कान कास्ट लिमिटेड 32 लाख, ओम मल्टीप्लेक्स 31 लाख, सूरत साड़ी पैलेस के शंभू शाह ने 31 लाख रुपये दान दिए।  इस अवसर पर लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने भजन प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button