UP के 53 लोग लापता: मृतक के परिजन को दो-दो लाख रु. देने की घोषणा!
VON NEWS: आपदा में लापता हुए उत्तर प्रदेश के लोगों की तलाश के लिए सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कोऑर्डिनेट करने के लिए कंट्रोल रूम हरिद्वार में बनाया गया है। इसके नंबर 7351506180, 9389793202 हैं। इसके अलावा भी कई अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं। जिनसे सीधे तौर पर बात कर लापता व्यक्ति की जानकारी दी जा सकती है। कंट्रोल रूम में दर्ज जानकारी के अनुसार अभी तक 53 लोगों के इस त्रासदी में लापता होने की सूचना मिली है जिसमें लखीमपुर खीरी के 38 लोग शामिल हैं।
आज शाम यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और बाढ़ राहत राज्य मंत्री विजय कश्यप उत्तराखंड पहुंचेंगे। तीनों मंत्री आज हादसे वाली जगह का दौरा भी करेंगे। यूपी सरकार के द्वारा घोषित राहत आपदा राशि मृतक के परिजनों को सौंपेंगे। अभी तक कंट्रोल रूम में दर्ज की गई शिकायतों में यूपी के 53 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है।
CM योगी ने सोमवार देर रात की अधिकारियों के साथ बैठक
सोमवार देर रात उत्तराखंड की चमोली घटना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने बैठक की थी, इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। सीएम के आदेश पर 3 मंत्रियों को उत्तराखंड भेजा जा रहा यूपी के लापता लोगों को लेकर ये लोग काम करेंगे। वहीं हरिद्वार में यूपी के अधिकारी निगरानी करेंगे। निगरानी करने के लिए कमिश्नर और आईजी सहारनपुर हरिद्वार भी पहुंचेंगे। यूपी के रहने वाले मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता कर संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने इस आपदा से प्रभावित हुए प्रदेश के परिवारों की सहायता के लिए राहत आयुक्त कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा उत्तराखण्ड राज्य सरकार से समन्वय के लिए प्रदेश सरकार के 2 अधिकारियों को देहरादून भेजने के निर्देश दिए।