Assembly Elections 2023: एमपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का सितंबर के अंत तक हो सकता है एलान
Assembly Elections 2023 राजनीतिक दलों के साथ ही चुनाव आयोग भी अब मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है। आयोग ने इन सभी चुनावी राज्यों में तैयारियों की समीक्षा भी शुरू कर दी है। अब तक वह छत्तीसगढ़ और मिजोरम का दौरा कर चुका है। अगले हफ्ते उसके तेंलगाना मध्य प्रदेश और राजस्थान जाने की तैयारी है।
आयोग ने 2018 में छह अक्टूबर को किया था चुनाव का एलान
वर्ष 2018 में आयोग ने छह अक्टूबर को इन सभी राज्यों के चुनाव का एलान किया था, जबकि वर्ष 2013 में चार अक्टूबर को इसका एलान किया था। सूत्रों की मानें तो आयोग इन राज्यों के चुनाव को जल्द संपन्न कराकर आम चुनावों की तैयारियों में जुटना चाह रहा है। वैसे भी उसका इस बार के आम चुनावों में बड़ा फोकस वोटिंग प्रतिशत के बढ़ाने को लेकर है।