आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में 36 लोग घायल, पढ़े पूरा मामला
कृष्णा,VON NEWS: कृष्णा जिले के जग्गाहपेट मंडल में गुरुवार तड़के अनुमंचिपल्ली गांव के पास एक निजी बस के पलट जाने से 36 लोग घायल हो गए। ‘एक निजी बस विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रही है। बस आज सुबह लगभग 4.30 बजे अनुमंचिपल्ली गांव से गुजर रही है। एकाएक बस पलट गई। अंदेशा लगाया जा सकता है कि चालक नींद में था, जिस कारण दुर्घटना हुई।’
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त दो ड्राइवरों सहित 43 यात्री बस में मौजूद थे। उनमें से 36 चालक सहित मामूली रूप से घायल बताए गए। उन्हें इलाज के लिए जग्गाहपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। उनमें से 4 लोगों को फ्रैक्चर आया है। उन्हें विजयवाड़ा सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने आइपीसी की धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया है।