पंकज त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पर हुए 3 मिलियन फॉलोअर्स, एक्टर ने खुश होकर फैंस को दी पार्टी!
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय के चलते में सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कई फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कागज’ के लिए भी उनकी काफी तारीफ हो रही है।
अपनी शानदार परफॉरमेंस की वजह से पंकज त्रिपाठी हर किसी के चहेते बन गए हैं और उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इस बीच उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस 3 मिलियन फॉलोअर्स होने की जानकारी देते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है।
जिसमें उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा ‘मुझे पता चला कि मेरे इंस्टा पर मुझे से 3 मिलियन लोग जुड चुके हैं, जिसके लिए आप सबका बहुत-बहुत आभार और इसी खुशी में हम वर्चुआल पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, तो आप आपने घर की रसोई में जानकर इस खुशी में एक गिलास पानी पीकर 5 बार गंहरी लंबी सांस लें।’ उन्होंने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘बहुत स्नेह, विद लव।’ वहीं उनके इस वीडियो पर उनके फैंस और करीबी दोस्त काफी फनी कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अभिनेता के 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर बधाई देते हुए कमेंट लिखा, ‘3मिलियन फॉलोअर्स हुए ये महत्वपूर्ण नहीं है, किसके अकांउट पर हुए ये महत्वपूर्ण है।’ पंकज त्रिपाठी आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलस एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन ये पहचान काफी संघर्ष और महेनत के बाद मिली है।