3 बड़े खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में वापसी

नई दिल्ली VON NEWS:  भारतीय टीम का न्यूजीलैंड  दौरा समाप्त हो गया है। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है, जिसकी शुरुआत 12 मार्च को होगी। इसी सीरीज में भारतीय टीम का चयन करने के लिए 3 बड़े खिलाड़ियों पर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने नज़र रखी। हालांकि, वे इस टीम का चयन करेंगे या नहीं? इस बारे में उन्होंने कहा है कि इसका फैसला बीसीसीआइ को करना है।

बतौर मुख्य चयनकर्ता एमएमके प्रसाद ने मुंबई में खेली जा रहे डीवाइ पाटिल टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम के 3 बड़े खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म पर नज़र रखी। इन खिलाड़ियों में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शामिल थे। इस बारे में पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद ने कहा है कि धवन, भुवी और हार्दिक की वापसी को देखकर वे खुश हैं।

एमएसके प्रसाद ने कहा, “मैं यहां डीवाइ पाटिल टी20 टूर्नामेंट में शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को खेलते हुए देखने आया था। मैंने इन तीनों खिलाड़ियों में चोट से उबरने के बाद जबरदस्त उत्साह देखा।” वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम को चुनने को लेकर उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमें बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के आदेश का इंतजार करना होगा। मैं इस बारे में जवाब नहीं दे सकता।”

इसके अलावा न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर एमएसके प्रसाद ने कहा, “हम एक लेजेंड के बारे में बात कर रहे हैं जो सालों से हमारे लिए रन मशीन साबित हुआ है। वह भी आदमी और एक सीरीज खराब भी जा सकती है। एक सीरीज उनके खिलाफ नहीं जा सकती, वह शानदार खिलाड़ी हैं।”

यह भी पढ़े

सहारनपुर में दिनदहाड़े स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button