रेवाड़ी में 26 साल के युवा को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला,पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: हरियाणा के रेवाड़ी के एक गांव में गुरुवार अल सुबह कुछ लोगों ने 26 साल के युवा को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गांव लाधुवास में बुधवार शाम को 26 साल के कुलदीप का गांव के कुछ युवाओं से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उस समय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया।
बताया जा रहा है कि उन्हीं युवाओं ने गुरुवार अलसुबह कुलदीप पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोपी युवक को अधमरा कर छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कसौला थाना इंचार्ज ब्रहमजीत ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।