15 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला
शिमला,VON NEWS: ठियोग उपमंडल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रिश्तों को तार तार करते हुए व्यक्ति ने अपनी 15 साल की नाबालिग साली को ही हवस का शिकार बनाया है। पीडि़ता किशोरी की तहरीर पर ठियोग पुलिस ने पोक्सो व दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपित 33 साल का है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पीड़िता बीते 2 जनवरी को अपनी बहन के घर आई थी। दिन में उसकी बहन जब गैस सिलेंडर भरवाने के लिए ठियोग गई थी, तब घर में अकेला पाकर
आरोपित ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने स्वजनों के समक्ष इस घटना का खुलासा किया और आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। आइपीएस अधिकारी अमित यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ आइपीएस की धारा-376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।