देहरादून कोर्ट में 15 कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण जिला जज ने बंद करने के दिए आदेश और संपर्क में आने वालों को टेस्ट कराने की सलाह । देखे पूरा आदेश
देहरादून : आज देहरादून जिला जज न्यायालय में 15 कर्मचारियों के कोवीड पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया और माननीय जिला जज प्रदीप पंत को 2 दिन के लिए कार्यालय बंद करने के आदेश देने पढ़े ।
माननीय जिला जज ने संपर्क में आने वालो को तत्काल जांच करवाने की सलाह दी है ।
वरिष्ठ अधिववक्ता रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बीच सदर मुंसरम का कार्य अपील लिपिक विक्रम सिंह धामी द्वारा सभागार से संपादित किया जाएगा जिससे न्यायालय के काम में असुविधा न हो तथा 2 दिन जिला जज कार्यालय एवं अभिलेखा गार सैनीटाइजेशन हेतु बंद रहेंगे ।
देखे आदेश :