सीलमपुर में एक महीने के लिए लगी 144 धारा ,
VON NEWS: “दिल्ली में जारी छिटपुट हिंसा के बीच पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच सीलमपुर इलाके में पुलिस ने घोषणा की है कि यहां पर एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। वायरल वीडियो में एक पुलिस वाला कहता नजर आ रहा है- एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है…यहां कोई भी व्यक्ति नजर ना आए… अभी तुम्हें प्यार से बताया जा रहा है…फिर सख्ती से बताया जाएगा…. दुकानें बंद कर दो यहां।
पुलिस ने जारी किए “हेल्पलाइन नंबर, यहां से ले सकते हैं परिजनों के बारे में जानकारी
सोमवार से जारी हिंसा का दौर बुधवार को थमता नजर आ रहा है। छिटपुट हिंसा का दौर जारी है, लेकिन बड़ी घटना की खबर नहीं है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने पांच अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां से लोग अपने घायल परिजनों की जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि अब तक हिंसा में 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग अब घायल हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े अंबेडकरनगर में थाना अध्यक्ष ने थाने में फांसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप