10 साल बेमिसाल बुल्सआई शूटिंग अकादमी
देहरादून : वॉयस ऑफ नेशन :10 साल बेमिसाल बुल्सआई शूटिंग अकादमी
दिनांक 1 जून 2024 को जीएमएस रोड स्थित बुल्सआई शूटिंग अकादमी द्वारा अपना दसवां स्थापना दिवस सभी अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ हर्षपूर्वक मनाया गया ।
बल्सआई शूटिंग अकादमी के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता श्री अरुण सिंह ने बताया पिछले 10 वर्षों में संस्थान ने चार वर्ल्ड कप के मेडल, दिव्यांग खिलाड़ी वी दिलराज कोर एवं अनुरोध पवार ने एक ब्राउन मेडल जीत कर देश,प्रदेश का नाम रोशन किया व राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाने वाले अंकुर गोयल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन वर्ल्ड कप में प्रतिभाग किया व 18 राष्ट्रीय पदक जीते बुल्सआई से हर वर्ष लगभग 40-45 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं व देश में प्रदेश का नाम रोशन करते हैं|
पिछले 10 वर्षों में बुल्सआई के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया,जोनल प्रतियोगिता में 40 पदक जीते व राज्य स्तर पर 700 से ज्यादा पदक जीते हैं| जिसमें अंजलि, यशवर्धन,नेहा सी एस नरूला जी,राशि गुप्ता,हर्षित धीमान, राज बौराई,धीरेंद्र, प्रिया,कर्तव्य,यश अग्रवाल,भूपेंद्र, योगिता, नितिन शर्मा, देवांश पंत इन सभी खिलाड़ियों ने उत्तराखंड के लिए विभिन्न स्तरों पर कई पदक जीते हैं
बुल्सआई शूटिंग अकादमी के संस्थापक श्री अरुण सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व वर्तमान में भारतीय पैराशूटिंगटीम में असिस्टेंट कोच हैं ने बताया बुल्सआई ने क्रीड़ा भारती के साथ बुल्सआई सुपर 30 स्कॉलरशिप शुरू की है जिसमें 30 बच्चों को फीस में 50% स्कॉलरशिप दी जाएगी उन्होंने सभी खिलाड़ियों व उनके परिजनों का धन्यवाद किया और कहा जितना जरूरी एक अच्छा कोच मिलना है उतना ही जरूरी एक अच्छा शिष्य मिलना भी है|
आज के इस कार्यक्रम में अनीता सिंह पार्षद वार्ड 44 रविकांत,नंदकिशोर जी,विष्णु आनंद,गुरदीप कौर,विशाल जिंदल,डिप्टी कमांडेंट उमंग खत्री जी,करनाल विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे। श्री अरूण सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की जल्दी ही बुल्सआई शूटिंग एकेडमी सहस्त्रधारा रोड आई टी पार्क के पास धोरण रोड पर अपनी शूटिंग एकेडमी की ब्रांच खोलेगी जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को भी शूटिंग ज्वाइन करने का मौका मिलेगा ।
श्री अरूण सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी खेल नीति में बड़े लाभ एवं घोषणाएं की है जिसके तहत स्वर्ण पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी सहित अन्य कही लाभ मिलेंगे ।