जिम, सैलून और मूवी थि‍एटर; सबकुछ है पुतिन की इस आलीशान ‘Ghost’ ट्रेन में, देखें तस्वीरें

Putin Ghost Train कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 22 कोच वाले एक आलीशान ट्रेन में सफर करते देखा गया। इस बुलेटप्रूफ ट्रेन की कई तस्वीरें डोजियर सेंटर लंदन में मौजूद एक रूसी जांच ग्रुप ने दुनिया से साझा किया। इसके बाद कई समाचार प्लेटफॉर्म के जरिए इस ट्रेन की कई तस्वीरें दिखाई गई। इस ट्रेन को बनाने में लगभग 609 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

युद्ध की वजह से रूसी राष्ट्रपति का ठिकाना लगातार बदलता रहता है। जानकारों के मुताबिक, वो किसी भी एक स्थान पर ज्यादा दिनों तक नहीं ठहरते। किसी भी देश के लिए उनके राष्ट्रप्रमुख की सुरक्षा सबसे सर्वोपरि होती है।

एयरफोर्स वन, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति सफर करते हैं, वो दुनिया की सबसे सुरक्षित हवाई जहाज में से एक मानी जाती है। वहीं, अब किसी देश के राष्ट्र प्रमुख को ले जाने वाली सबसे सुरक्षित ट्रेन रूस के पास है। ये दावा कई पश्चिमी मीडिया ने किया है।

22 कोच वाले आलीशान ट्रेन से सफर करते हैं पुतिन

दरअसल, कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 22 कोच वाले एक आलीशान ट्रेन में सफर करते देखा गया। इस बुलेटप्रूफ ट्रेन की कई तस्वीरें डोजियर सेंटर, लंदन में मौजूद एक रूसी जांच ग्रुप ने दुनिया से साझा किया। इसके बाद कई समाचार प्लेटफॉर्म के जरिए इस ट्रेन की कई तस्वीरें दिखाई गई।

(फोटो सोर्स: NEXTA)

जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन के दरवाजे से लेकर खिड़कियां तक सभी बुलेटप्रूफ हैं। वहीं, ट्रेन में लाइफ सेविंग मेडिकल डिवाइस लगाए गए हैं। इस ट्रेन के अंदर एक शानदार अस्पताल भी मौजूद है। जिस तरह पुतिन जिस हवाई जहाज से सफर करते हैं, उसे ट्रैक कर पाना मुमकिन नहीं है,उसी तरह इस ट्रेन को भी ट्रैक क पाना काफी मुश्किल है।

(फोटो सोर्स: NEXTA)

(फोटो सोर्स: NEXTA)

विशेष सुविधाओं से लैश है ट्रेन

इस ट्रेन की भव्यता इस बात से इस बात से लगाई जा सकती है कि इस ट्रेन के कोच में मौजूद बाथरूम, जिम और सैलून को बनाने में 33 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसके अलावा, ट्रेन में एक मूवी थिएटर और दुनिया से संपर्क स्थापित करने के लिए एडवांस संचार प्रणाली का उपयोग किया गया है।

(फोटो सोर्स: NEXTA)

(फोटो सोर्स: NEXTA)

हर साल मेंटेनेंस में खर्च होते हैं 130 करोड़

बात करें ट्रेन की कीमत की तो इसे बनाने में लगभग 74 मिलियन डॉलर यानी 609 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं, इस गाड़ी को मेंटेनेंस करने के लिए हर साल 15.8 मिलियन डॉलर यानी 130 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन का पहली बार संचालन साल 2014 में हुआ था। वहीं, युद्ध शुरू होने के बाद इस ट्रेन के संचालन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है।

हालांकि, रूसी सरकार का दावा है कि इस ट्रेन का उपयोग रूसी राष्ट्रपति नहीं करते हैं। हालांकि, पश्चिमी मीडिया ने ये दावा किया है कि सफर के लिए रूसी राष्ट्रपति लगातार इस ट्रेन का उपयोग कर रहे हैं।

 

  1. राष्ट्रपति पुतिन को 22 कोच वाले एक आलीशान ट्रेन में सफर करते देखा गया
  2. ट्रेन को तैयार करने में लगभग 74 मिलियन डॉलर यानी 609 करोड़ रुपये खर्च हुए
  3. ट्रेन के कोच में मौजूद है बाथरूम, जिम और सैलून
Back to top button