कोटा में फंसे जम्मू-कश्मीर के 76 छात्र कल लौट आएंगे
जम्मू और कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने कहा, कोटा में फंसे जम्मू-कश्मीर के 76 छात्र कल लौट आएंगे। सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे पहले छात्रों और अन्य लोगों को जैसलमेर और अन्य स्थानों से वापस लाया गया। कृपया धैर्य रखें। सरकार सभी की सुविधा के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।