कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करेंगे ये काम जानिए!

रामनगर,VON NEWS : अगले साल हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। मेले में स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचन की उम्मीद है। ऐसे में अचानक से आबादी बढ़ने से वनन्यजीवों का खतरा बढ़ सकता है।

ऐसे में हाथी, बाघा आैर तेंदुए जंगल का रुख कर सकते हैं। जिनपर नजर रखने के लिए कॉबेट नेशनल पार्क से पालतू हाथियों को भेजने की तैयारी है। इनके जरिए राजाजी पार्क और आसपास के जंगल के उत्पाती हाथियों पर नजर रखी जाएगी। फिलहाल काॅर्बेट प्रशासन हाथियों को चिन्हित कर रहा है।

हरिद्वार में कुंभ के मौके पर लाखों लोग आएंगे। ऐसे में हरिद्वार के जंगली हाथियों के हमले का खतरा बना रहेगा। इन उत्पाती जंगली हाथियों पर नजर रखने के लिए उनके गले मे रेडियो कॉलर पहनाए जाने हैं। रेडियो कॉलर होने पर हाथियों की आबादी की ओर मूवमेंट की जानकारी वन विभाग को हो सकेगी। इन उत्पाती हाथियों पर कार्बेट के पालतू हाथियों से नजर रखने की तैयारी की जा रही है।

वनकर्मी कार्बेट के हाथियों की मदद से उत्पाती हाथियों को रेडियो कॉलर पहनाएंगे। कार्बेट से कौन कौन हाथी भेजे जाएंगे। किन अनुभवी हाथियों से काम लिया जाए, इस पर काॅर्बेट प्रशासन के अधिकारी अभी मंथन कर रहे हैं। चिन्हित होने के बाद हाथियों को भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा इन हाथियों से काॅर्बेट से दिसंबर में भेजे जाने वाले बाघों की भी कुछ समय निगरानी की जाएगी।।कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि चार हाथियों को भेजने का प्रस्ताव है। कुंभ में उत्पाती हाथियों को रेडियो कॉलर पहनाने के लिए काॅर्बेट के हाथियों की मदद ली जाएगी। साथ ही वह बाघों की भी निगरानी करेंगे। कुछ समय बाद काॅर्बेट के हाथियों को वापस लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button